कैराना। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एसडीएम व भाजपा नेता ने मेधावियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए।
गुरुवार को विजय सिंह पथिक महाविद्यालय में बीए, बीएससी एवं बीकॉम तृतीय वर्ष के उत्तीर्ण 329 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम स्वप्निल यादव व विशिष्ट अतिथि प्रमुख समाजसेवी एवं भाजपा नेता अनिल चौहान रहे। उन्होंने मेधावियों को स्मार्टफोन वितरित किए। भाजपा नेता ने कहा कि सरकार की यह योजना युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने हेतु लागू की गई है, जिससे युवा डिजिटल प्लेटफार्म से जुड़ सकेंगे तथा आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ा सकेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रमेश यादव ने किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।