कैराना। कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक पर मादक पदार्थ की तस्करी में दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 520 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
रविवार देर रात एसआई सतीश त्यागी पुलिस टीम के साथ शामली बाईपास चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए, जिन्हें रोक कर तलाशी ली गई, तो उनके कब्जे से 520 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। जांच के दौरान बाइक भी चोरी की पाई गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम तौहीद व शुएब पुत्रगण मेनुदीन निवासी मोहल्ला आलदरम्यान बताया। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि आरोपियों ने उक्त बाइक को हरियाणा के पानीपत जिले से चोरी किया था, जिसे चरस की तस्करी में इस्तेमाल किया जा रहा था। आरोपी चरस खरीदकर उसे पुड़िया बनाकर आसपास में लोगों को बेच देते थे। मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।