कैराना। हरियाणा की पंचकूला पुलिस ने चोरी के आरोपी की तलाश में क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा।
सोमवार को हरियाणा के पंचकूला थाना सेक्टर—20 में तैनात एएसआई सतीश कुमार ने टीम के साथ स्थानीय कोतवाली में आमद दर्ज कराई। बताया गया कि कैराना के गांव भूरा निवासी फरमान का नाम चोरी के मामले में सामने आया था, जिसमें आरोपी फरार चल रहा था। हरियाणा पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ गांव में पहुंचकर दबिश दी, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लग सका। इसके बाद टीम को बेरंग ही लौटना पड़ा।