कैराना। एक महिला ने युवक पर विधवा पेंशन की रकम हड़पने व पुत्र के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
गांव अलीपुर निवासी संजीदा ने सोमवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी विधवा पेंशन की रकम बैंक खाते में आती है। दिसंबर 2022 में गांव का ही युवक उसे अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के बहाने से बैंक में ले गया। आरोप है कि उसके अंगूठे लगवाकर 12 हजार रुपये खाते से निकलवा लिए गए। अब उसे इसकी जानकारी हुई। सोमवार को उसका पुत्र कौसर आरोपी के घर पहुंचा, तो उसने पुत्र के साथ में मारपीट कर दी और धमकी दी गई। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।