कैराना। अमानत में ख्यानत के मामले में पुलिस ने गाड़ी चालक के घर पर दबिश देकर दो लाख रुपए की नकदी बरामद की है। जबकि आरोपी चालक फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
जनपद अमरोहा के थाना रजबपुर क्षेत्र के गांव अतरासीकलां निवासी खालिद ने स्थानीय कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि 15 नवंबर को उसकी गाड़ी का चालक जावेद निवासी गांव पंजीठ तरावड़ी मंडी से धन विक्रय के तीन लाख दस हजार रुपए लेकर अमरोहा के लिए चला। इसी दौरान वह अपने घर पर खाना खाने के लिए रुका था, जिसके बाद परिचालक तेहसान के साथ गाड़ी लेकर चल दिया, लेकिन चालक हापुड़ रोड पर गाड़ी को खड़ी कर परिचालक को छोड़कर फरार हो गया और नकदी भी अपने साथ ले गया। यह मामला पुलिस ने अमानत में ख्यानत के तहत कर किया था। मंगलवार देर रात पुलिस ने आरोपी चालक के घर पर दबिश दी। जहां से पुलिस ने दो लाख रुपए की नकदी बरामद की। जबकि आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सका। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।