कैराना। एक विवाहिता ने मारपीट करने के मामले में अपने पति व उसकी दूसरी पत्नी सहित चार लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मोहल्ला अफगानान निवासी शबाना ने एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी करीब तीन वर्ष पूर्व आशु के साथ हुई थी। उसका पति दूसरी शादी कर चुका है। आरोप है कि उसके संतान नहीं होने का ताना देकर पति ने अपनी दूसरी पत्नी नाजिया, मां वसीला व पिता यासीन के साथ मिलकर उसके साथ में मारपीट की तथा पेट्रोल छिड़क कर अनहोनी का मन बनाया गया। इसी दौरान शोर होने पर लोग आ गए, जिस पर उसकी जान बची। पुलिस ने उसके पति का शांतिभंग की आशंका में चालान किया था। अब चारों आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।