कैराना। किशोरी को बहला—फुसलाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
गांव मलकपुर निवासी एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया कि 18 नवंबर को उसकी गैरमौजूदगी में गांव का ही प्रदीप उसके घर पहुंचा। आरोप है कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री को बहला—फुसलाकर गांव फतेहपुर में शादी में ले गया। इसमें राधा नामक लड़की ने भी साथ दिया। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने अपने साथी के साथ उसकी पुत्री को दिल्ली भेज दिया है, जिसमें उसे अनहोनी की आशंका है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।