कैराना शामली

गुजरात की क्राइम ब्रांच ने कैराना में दी दस्तक

— दस ट्रक पान—सुपारी की खेप चोरी करने का मामला
— ट्रक चालक से घंटों की पूछताछ, दिल्ली बुलाया
कैराना। दस ट्रक पान—सुपारी की खेप चोरी के मामले में गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बुधवार को कैराना में दस्तक दी। टीम ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर कोतवाली में घंटों पूछताछ की। इसके बाद चालक को दो दिन में दिल्ली आने की हिदायत देकर टीम लौट गई।
बुधवार को गुजरात के जनपद कच्छ की क्राइम ब्रांच में तैनात एसआई टीवी रबना टीम के साथ स्थानीय कोतवाली में पहुंचे। बताया कि फरवरी 2023 में गुजरात के मुंद्रापोर्ट बंदागाह पर पान—सुपारी (छाली) का बड़ा स्टॉक आया था, जिन्हें दस ट्रकों में भरकर दिल्ली व अन्य शहरों में पहुंचाया गया था। बाद में पता चला कि उक्त पान—सुपारी की खेप चोरी की गई थी। मामले में मुंद्रापोर्ट थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। कई एजेंसियां मामले की जांच में लगी है। इसी दौरान जांच में सामने आया कि कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव जहानपुरा निवासी ट्रक चालक ट्रासपोर्ट कंपनी के ट्रक द्वारा पान—सुपारी दिल्ली लेकर गया था। टीम ने कोतवाली में आमद दर्ज कराई। इसके बाद ट्रक चालक की लोकेशन पता कर उसे कोतवाली में बुलवाया गया। जहां ट्रक चालक से घंटों तक पूछताछ की गई। टीम चालक से दिल्ली के उस स्थान के बारे में जानकारी करना चाहती थी, जहां उसने पान—सुपारी का ट्रक उतारा था। चालक ने बताया कि उसने ट्रक से पान—सुपारी दिल्ली के सिरसपुर क्षेत्र में ट्रांसपोर्टर के ठिकाने पर उतारी थी। बाद में टीम ट्रक चालक को दो दिन में दिल्ली आने की हिदायत देकर चली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *