सोमवार को गांव बराला में दो पक्षों में रंजिश को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद उनमें मारपीट हो गई, जिसमें महिला ताजगुरा व अमन घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों का सीएचसी में मेडिकल कराते हुए जांच शुरू कर दी है।
Related Post
अवैध छुरा समेत युवक पकड़ा
कैराना। पुलिस ने अवैध छुरा सहित एक युवक को गिरफ्तार किया। मंगलवार को एसआई सुशील कुमार ने हसन स्टील फैक्ट्री के निकट से एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से एक अवैध छुरा बरामद हुआ। पुलिस ने पकड़े गए अहसान निवासी मोहल्ला दरबारखुर्द के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। […]
किशोर की गुमशुदगी की दी तहरीर
किशोर की गुमशुदगी की दी तहरी कैराना। एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर के लापता होने के संबंध में कोतवाली में तहरीर दी गई। गांव मोहम्मदपुर राई निवासी साजिद ने रविवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि गत 27 अगस्त को उसका 16 वर्षीय पुत्र उमैर उर्फ सोनू घर से निकला था। इसके […]
भांजे की हत्या में वांछित मामी गिरफ्तार
भांजे की हत्या में वांछित मामी गिरफ्तार — रुपये चोरी के शक में डंडों से पीटकर की थी हत्या — मामा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है पुलिस कैराना। मामा के घर आए नाबालिग भांजे की डंडों से पीटकर हत्या करने के मामले में वांछित मामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया […]