कैराना। धोखाधड़ी से प्लॉट का बैनामा कराने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
जाहिद हसन निवासी गांव हरसौली थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर हाल निवासी गुराना रोड बडौत जनपद बागपत ने कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि झिंझाना के गांव मालपुर में उसकी भूमि स्थित है। आरोप है कि इरफान व रहीस अहमद निवासीगण गांव तावली थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर ने धोखाधड़ी से प्लॉट का बैनामा करा लिया है। प्लॉट के बैनामे के लिए उसे एक बैंक से आरटीजीएस की दस लाख रुपये भेजने की पर्ची दिखाई गई थी, लेकिन कोई धनराशि नहीं दी गई। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।