कैराना। बहला—फुसलाकर ले जाई गई किशोरी को पुलिस ने दस घंटे में बरामद कर लिया। साथ ही, बाल अपचारी भी हिरासत में ले लिया।
गांव सहपत निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रविवार सुबह वह परिवार सहित मजदूरी पर गया था। घर पर उसकी 15 वर्षीय बेटी अकेली थी। तभी पड़ोस का ही एक किशोर उसकी पुत्री को बहला—फुसलाकर ले गया। मामले में पुलिस ने रात में ही किशोरी को मुखबिर की सूचना पर काकौर फ्लाईओवर के निकट से बरामद कर लिया। मौके से बाल अपचारी भी हिरासत में ले लिया गया। मामले में पुलिस किशोरी के बयान दर्ज कराने की तैयारी कर रही है।