कैराना। बाइक की साइड लगने पर बाजार में दो युवक आपस में भिड़ गए। उनमें मारपीट हुई। दुकानदारों ने मामले को शांत कराया।
सोमवार दोपहर करीब तीन बजे सर्राफा बाजार में पैदल चल रहे एक युवक को बाइक की साइड लग गई। इस दौरान बाइक चालक और युवक के बीच गाली—गलौज होने लगी। इसके बाद उनमें मारपीट हुई, जिसके चलते लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं, दुकानदारों ने दोनों युवकों के बीच किसी तरह मामले को शांत कराया।