चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
कैराना। दो गांवों में अधिकारियों ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
शुक्रवार को ब्लॉक क्षेत्र के गांव कसेरवा कलां व अलीपुर में बीडीओ जितेंद्र कुमार मिश्र की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने हैंडपंप, पेंशन, नाली आदि से संबंधित समस्याएं बताई। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान एडीओ पंचायत सुरेंद्र सिंह, एडीओ कृषि अमित, एएनएम आदि मौजूद रहे।