कैराना शामली

कबाड़ वाहनों से भरा पुलिस का खजाना

  • कबाड़ वाहनों से भरा पुलिस का खजाना
– 173 मुकदमाती वाहनों की 11. 50 लाख में हुई नीलामी
– वर्षों से कोतवाली में कबाड़ में तब्दील हो रहे थे वाहन
कैराना। वर्षों से कोतवाली में खड़े 173 मुकदमाती और सीज वाहनों की नीलामी हुई। इस दौरान कबाड़ में तब्दील होते जा रहे वाहनों को 11 लाख 50 हजार रुपए में नीलाम किया गया, जिससे पुलिस को राजस्व का लाभ हुआ।
   कई वर्षों से कोतवाली कैराना परिसर में विभिन्न मुकदमों से संबंधित और सीज वाहन खड़े हुए थे। इनमें कुछ वाहनों को तितरवाड़ा चौकी पर खड़ा कराया गया था। लंबे समय से वाहनों के खड़े रहने के कारण वह कबाड़ में तब्दील होते नजर आ रहे थे। इसी के चलते न्यायालय से आदेश प्राप्त पर मंगलवार को कोतवाली में नीलामी हेतु बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सीओ अमरदीप मौर्य, नायब तहसीलदार गौरव सांगवान व एआरटीओ रोहित राजपूत की मौजूदगी में 14 बड़े वाहन और 159 दुपहिया वाहनों की नीलामी के लिए 68 लोगों ने दो-दो लाख रुपए की जमानत राशि जमा कराई। इसके बाद दोपहर तीन बजे सात लाख 36 हजार से बोली शुरू हुई। अंत में 11 लाख 50 हजार रुपए और 18 प्रतिशत जीएसटी के साथ शामली निवासी नदीम के नाम बोली लगने पर वाहनों को नीलाम कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *