कैराना। नाली के विवाद में एक महिला के साथ मारपीट कर घायल किया।
बुधवार को मोहल्ला रेतावाला निवासी समरीन का नाली साफ करने को लेकर पड़ोस की महिला से विवाद हो गया। आरोप है कि पड़ोसन ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और ईंट मार दी, जिसमें वह घायल हो गई। पीड़िता ने घटना के संबंध को पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।