कैराना। किशोरी को बहला—फुसलाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
गांव तितरवाड़ा निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि उसके पड़ोसी के घर पर युवक का आना—जाना है। आरोप है कि युवक उसकी 14 वर्षीय बेटी को बहला—फुसलाकर अपने साथ ले गया। मामले में दीपांशु निवासी गांव वाजिदपुर जनपद बागपत को नामजद कराया है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।