कैराना। न्यायाधीश बनी शामली की दो बेटियों का बार भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वागत किया गया।
पिछले दिनों शामली निवासी सलौनी देशवाल व नेहा कैसला ने पीसीएसजे परीक्षा उत्तीर्ण करने कर सिविल जज जूनियर डिवीजन बन गई। शुक्रवार को दोनों बेटियों का बार भवन में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने उन्हें बुकें भेंट कर, स्मृचिह्न आदि देकर सम्मानित किया गया। बार एसोसिऐशन के अध्यक्ष ठाकुर राजेन्द्र प्रसाद ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि न्यायाधीश व्यवहार कुशल होना चाहिए। नयायाधीश को निडरता, निष्पक्षता व धैर्य के साथ कार्य करना चाहिए। इस दौरान समस्त अधिवक्ताओं ने दोनों बेटियों को आर्शीवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन बार एसोसिऐशन के महासचिव आलोक चौहान ने किया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ब्रह्म सिंह व महासचिव नसीम अहमद के अलावा नकली सिंह, शफकत खान, राजकुमार, प्रमोद चौहान, शगुन मित्तल, नीरज चौहान आदि मौजूद रहे।