कैराना शामली

इंटर कॉलेज का निर्माण शीघ्र पूरा करें: डीएम

— डीएम ने गांव भूरा में निर्माणाधीन कॉलेज का किया निरीक्षण, कार्य की प्रगति का लिया जायजा
कैराना। डीएम ने गांव भूरा में निर्माणाधीन राजकीय इंटर कॉलेज का निरीक्षण का निरीक्षण किया। उन्होंने कॉलेज का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से यथाशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने आंगनवाडी केंद्र, पंचायतघर, प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया।
शुक्रवार को डीएम रवींद्र सिंह ने गांव भूरा में एमएसडीपी योजनांतर्गत तीन करोड़ 48 लाख की लागत से बन रहे निर्माणाधीन राजकीय इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की प्रगति परखी। निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था ने बताया कि धनराशि पूरी मिल चुकी है और 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। डीएम द्वारा स्कूल में निर्माणाधीन केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजिक्स लैब, साइंस रूम, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, ड्रेनेज व्यवस्था आदि का जायजा लिया तथा कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य जनवरी 2024 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि आगामी सत्र का संचालन शुरू किया जा सके। इसके बाद डीएम ने कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जहां उपस्थिति पंजिका में 256 बच्चों के सापेक्ष 150 बच्चे स्कूल में पाए गए। उन्होंने निर्देशित किया कि जो बच्चे स्कूल नहीं आते हैं, उन्हें स्कूल लाया जाए। डीएम ने मिड—डे मील व्यवस्था, किचन गार्डन, पुस्तकालय आदि का निरीक्षण करते हुए कक्षा सात में जाकर अध्यापक द्वारा छात्राओं को पढाए जा रहे भूगोल विषय के बारे में जानकारी ली गई। वहीं, उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा ग्राम पंचायत सचिवालय का निरीक्षण करते हुए आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। ग्राम स्वच्छता कार्ययोजना अंतर्गत कराए गए विकास कार्यों की भी समीक्षा की। इस दौरान अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ. हरेंद्र, जिला विद्यालय निरीक्षक जेएस शाक्य, डीपीआरओ मनोज कुमार यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मैत्री रस्तोगी, बीडीओ जितेंद्र मिश्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *