22 दिनों में एक ही घर से पिता-पुत्र का उठा जनाजा
कैराना।नगर निवासी बाईक सवार युवक की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।युवक की हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम।पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचे शव को परिजनों ने नम आंखों से किया सुपुर्द ए खाक।
मंगलवार की देर शाम करीब 8 बजे नगर के मोहल्ला बेगमपुर निवासी चौधरी शाहरुख 27 वर्षीय बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल गांव अलीपुर जा रहा था।जैसे ही शाहरुख इंडियन गैस गोदाम के निकट पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।टक्कर लगने से वह सड़क पर जा गिरा जिससे वह घायल हो गया।राहगीरों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया।जहाँ से डॉक्टर ने शाहरुख को मृतक घोषित कर दिया।वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और घटना के संबंध में परिजनों से जानकारी हासिल की।वही बताया जा रहा है कि मृतक शाहरुख शामली की एक फैक्ट्री में मजदूरी का कार्य करता था।उसके दो मासूम बच्चे भी बताये गए हैं।वहीं गत 29 जनवरी को सड़क हादसे में शाहरुख के पिता मेहरबान की भी मौत हो गई थी।पिता की मौत को अभी 22 दिन ही हुए थे,की पुत्र के साथ भी अनहोनी हो गई।22 दिनों के भीतर एक ही घर से उठे दो जनाजे।मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा रहा।बाद में पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।बुधवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचे शव को परिजनों ने नम आंखों से सुपुर्द ए खाक किया।शाहरुख के जनाजे में सैकड़ो की संख्या में नगरवासी शामिल हुए।
फोटो 3