कैराना।उत्तर प्रदेश की चर्चित लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने विधायक नाहिद हसन की छोटी बहन इक़रा हसन को किया प्रत्याशी घोषित।कैराना सपा प्रत्याशी इकरा हसन ने प्रेसवार्ता में कहा कि मौजूदा सरकार को दो बार जनता ब्रत चुके है।लोग सरकार को बदलना चहते है।जयंत और अखिलेश का मजबूत गठबंधन था।अब भाईचारा कायम रहेंगा।हमें भी आशीर्वाद मिलेगा।अखिलेश यादव ने मुझ पर जो भरोसा किया है,मेरे लिए सौभाग्य की बात है।मुझे पार्टी ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है।मैं दिल से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का दिल से शुक्रिया करती हूँ।इतनी कम उम्र में इतना बड़ा मौका मिला है।इस दौरान इक़रा हसन के आवास पर पहुँचे उनके सैकड़ो समर्थकों ने उन्हें मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।इक़रा हसन के टिकट की घोषणा से उनके समर्थकों में खुशी का माहौल।
मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने अपने लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी की हैं।जारी सूची में उत्तर प्रदेश की चर्चित कैराना लोकसभा सीट से पश्चिम उत्तर प्रदेश के कदावर नेता मरहूम सांसद चौधरी मुनव्वर हसन की पुत्री व कैराना विधानसभा से वर्तमान विधायक चौधरी नाहिद हसन की छोटी बहन इकरा हसन को समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया हैं।इक़रा हसन पिछले 9 वर्षों से क्षेत्र में राजनीति कर रही हैं और जनता से लगातार संपर्क बनती आ रही हैं।इक़रा हसन ने लंदन से एलएलएम की पढ़ाई की हैं।इक़रा हसन के प्रत्याशी घोषित होने से उनके समर्थकों में खुशी का माहौल बना हुआ हैं।इकरा हसन की माता तबस्सुम हसन भी कैराना लोकसभा सीट से दो बार सांसद रह चुकी हैं।इकरा हसन के पिता मरहूम चौधरी मुनव्वर हसन चारों सदन के सदस्य रहे हैं।वही कैराना विधानसभा से तीसरी बार इक़रा हसन के भाई नाहिद हसन विधायक हैं।मरहूम सांसद चौधरी मुनव्वर हसन ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का परचम लहराया था।वही मुनव्वर हसन के पुत्र नाहिद हसन ने भी समाजवादी पार्टी के टिकट पर कैराना विधानसभा से तीसरी बार जीत हासिल की थी।
फोटो 1