कैराना।क्षेत्र के एक ग्राम निवासी एक युवक के घेर का अज्ञात व्यक्ति ने ताला तोड़कर घेर में रखे सामान में लगाई आग,हज़ारों का सामान जलकर हुआ राख।मामले कोतवाली पुलिस को दी तहरीर।
मंगलवार की देर रात्रि क्षेत्र के ग्राम जहानपुरा निवासी लुकमान पुत्र अब्दुल हमीद के गांव में स्थित घेर का अज्ञात व्यक्ति ने ताला तोड़कर घेर में रखी चारपाई,उपलों,कुर्सी व लकड़ी आदि सामान में आग लगा दी।हजारों का सामान जलकर राख हो गया।वही आरोपी आग लगाकर मौक़े से भाग निकला।पीड़ित को जब घटना की जानकारी हुई तो पीड़ित ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की।पीड़ित ने मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की हैं।
फोटो 1,2