कैराना शामली

धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं रेत से भरे के ओवरलोड वाहन

धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं रेत से भरे के ओवरलोड वाहन

रेत के ओवरलोड वाहनों पर नहीं होती नंबर प्लेट

कैराना।क्षेत्र के गांव नगलाराई और मंडावर में राज्य सरकार द्वारा पांच-पांच साल के लिये पट्टे छोड़े गए हैं।दोनों रेत खदानों से क्षेत्र की सड़कों पर रेत से भरे ओवरलोड वाहनों का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है।रेत खदानों से बेरोकटोक चलने वाले वाहनों से सड़कों की दिनों दिन हालत बदतर होती जा रही है।ओवरलोड वाहनों के कारण हर समय हादसे की आशंका बनी हुई है।वहीं जिन-जिन गांव से रेत के ओवरलोड वाहन होकर गुजरते हैं,उन गाँवो की सड़कों की हालत बहुत बुरी हो चुकी है,जिस कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।नगलाराई और मंडावर में चल रही रेत खदानों से निकलने वाले वाहनों द्वारा परिवहन नियमों को अनदेखी कर ओवरलोड वाहनों का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है।रेत के ओवरलोड वाहन क्षेत्र की सड़कों पर दिन-रात सरपट दौड़ रहे हैं।इसके बावजूद परिवहन विभाग द्वारा ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है।इसके अतिरिक्त रेत के ओवरलोड वाहनों से उड़ती रेत और धूल से ग्रामीणों के लिए परेशानी बनी हुई है।वहीं सड़कों की हालत भी दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है।जिससे सड़कों में गड्ढे बन रहे हैं,जो कि हादसों का बड़ा कारण बन रहे हैं,इससे सरकार को राजस्व की भी हानि पहुंचाई जा रही है।इसके बावजूद भी परिवहन विभाग या फिर प्रशासनिक अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं।जिसके चलते रेत खदान ठेकेदारों के हौसले बुलंद है।पूर्व में रेत के ओवरलोड वाहनों से हादसे भी हुए हैं।रेत से भरे ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करने पर अधिकारी मौन हैं।

रेत के ओवरलोड वाहनों से हादसा हुआ तो जिम्मेदार

पुलिस वह परिवहन विभाग की ओर से परिवहन नियमों का पालन सुनिश्चित करने हेतु तमाम अभियान चलाए जाते हैं।इसके तहत कार्रवाई भी की जाती है।लेकिन नगलाराई और मंडावर खदान से ओवरलोड वाहन बेरोकटोक बिना नंबर प्लेट के दौड़ते नजर आते हैं।इन पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही है।वाहनों में नियम के अनुसार रेत नहीं भरा जाता है।रेत के वाहनों में ऊपर तक रेत भरा रहता हैं।ओवरलोडिंग के कारण हादसे का खतरा बना रहता है।ऐसे में सवाल उठ रहा है,की रेट के बिना नंबर प्लेट चल रहे ओवरलोड वाहनों से यदि कोई हादसा हुआ तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।

क्या कहा इन्होंने

ओवरलोड वाहनों के लिए चेक गेट लगे हुए हैं,जो भी ओवरलोड वाहन चेक गेट और खनन पॉइंट पर लगे कांटे से आते है, उनको ऑलरेडी नोटिस जारी हो जाता है। अगर खदान वाले ओवरलोड करते हैं तो उनको तुरंत नोटिस जारी हो जाता हैं। अगर फिर भी खदान ठेकेदार रेत के ओवरलोड वाहन लोड कर रहे हैं,तो उनसे राजस्व की क्षतिपूर्ति वसूल की जाएगी -: आशीष द्विवेदी,माइनिंग ऑफिसर

One Reply to “धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं रेत से भरे के ओवरलोड वाहन

  1. Men dating men savoir faire tenderness, connection, and the beauty of relationships in their own unmatched way.
    https://erhe.me/videos/29893/giant-muscle-daddy-fuck-young-twink-boy/
    In a everyone that embraces distinctiveness and inclusivity, same-sex relationships from found their place. Men who fixture men sail the joys and challenges of building expressive connections based on authenticity and complementary understanding. They consecrate love while overcoming societal expectations, stereotypes, and discrimination.
    https://twinkporn.one/videos/7691/teen-18-boy-with-big-dick-jerking-off-after-school-cumshot/
    Communication and stirring intimacy pleasure a crucial task in their relationships, fostering trust and deepening their bond. As institute progresses towards conformity, it is noted to recognize and regard the friendship shared between men dating men, embracing their together experiences and contributions to the tapestry of kind-hearted connections.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *