कैराना।पुलिस ने एक वाहन चोर को किया गिरफ्तार।कब्जे से चोरी की एक बाईक व एक अवैध तमंचा बरामद।
मंगलवार को कैराना कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक सतीश प्रकाश ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक के आदेशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु चलाए जा रहे हैं संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य के कुशल पर्यवेक्षण में पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाए हुए थे।तभी मुखबिर खास की सूचना पर चोरी की बाईक पर सवार होकर आ रहे हैं एक वाहन चोर को किया गिरफ्तार।वाहन चोर के कब्जे से पुलिस ने एक चोरी की बाईक,एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किये हैं।पकड़े गए वाहन चोर ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम सोनिज पुत्र इरशाद निवासी ग्राम मंडावर बताया है।पुलिस ने वाहन चोर के विरुद्ध गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर अभियुक्त का चालान कर दिया है।
फोटो 1