-मौक़े से दो कुंतल गौमांस,अवशेष,अवैध तमंचे एवं पशु कटान के उपकरण बरामद
कैराना। कोतवाली पुलिस ने देर रात्रि गौकशी कर रहे दो गौ तस्करों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।पुलिस ने मौक़े से गौ अवशेष,अवैध तमंचे एवं पशु कटान के उपकरण बरामद किये हैं।
शुक्रवार की अल सुबह चैकिंग के दौरान कैराना कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र कसाना को मुखबिर खास से सूचना मिली के गांव इस्सोपुर खुरगान के जंगल में कुछ गौ तस्कर गौकशी करने की फिराक में हैं।सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी ने पुलिस टीम को साथ लेकर क्षेत्र के गांव इस्सोपुर खुरगान के जंगल में स्थित मतलूब के गेहूं के खेत के पास काठा नदी के किनारे के निकट घेराबंदी कर गौकशी कर रहे दो गौ तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ के दौरान गौ तस्करों की ओर से फायरिंग की गई पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों गौ तस्करों को पुलिस की गोली जा लगी और दोनों घायल हो गये।वही गौ तस्करों से मुठभेड़ में पुलिसकर्मी बबलू कुमार भी घायल हो गया।पुलिस ने मौक़े से दो कुंतल गौमांस,गौ अवशेष खाल,सिंग,खुर,पशु कटान के उपकरण दो कुल्हाड़ी,दो रस्से,छः छुरी व दो अवैध तमंचे 315 बोर,दो खोखा कारतूस,तीन जिंदा कारतूस बरामद किये हैं।पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना पर भर्ती कराया। पकड़े गए दोनों गांव तस्करों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम जमशेद पुत्र जिन्दा व इमरान पुत्र नजरू निवासीगण गाँव इस्सोपुर खुरगान बताये हैं।पुलिस ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में दोनों को तस्करों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया हैं।पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य ने जानकारी देते हुए शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए दोनों गांव तस्कर जमशेद व इमरान के विरुद्ध पूर्व में भी पुलिस मुठभेड़,गौवध अधिनियम, बलात्कार आदि के मामले कैराना कोतवाली व शामली सदर कोतवाली में दर्ज है।
फोटो 1,2,3