कैराना।हनुमान जन्मोत्सव के पर्व पर नगर में हर वर्ष की भांति श्री बालाजी की भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई।शाम के समय भव्य शोभायात्रा में रंग-बिरंगी रोशनी की झिलमिलाहट से सुंदर-सुंदर झाकियों से नगर जगमग हो उठा।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार को नगर के प्राचीन सिद्वपीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर परिसर से बाला जी जन्मोत्सव पर एक विशाल शोभायात्रा देर शाम करीब 5 बजे भगवान बालाजी की आरती व पूजा-अर्चना के बाद में निकाली गई।बाला जी भगवान रथ पर सवार होकर नगर की प्ररिक्रमा को निकले,वहीं इस दौरान पूरा नगर उनके दर्शन को लेकर उतावला दिखाई दिया।भव्य शोभायात्रा में शिव पार्वती दरबार, श्रीरामचन्द्र परिवार,खाटू श्याम,दुर्गा माता, भारत
माता,शनिदेव,राधाकृष्ण के अलावा अनेक देवी देवताओ की झांकी शामिल रही।शोभायात्रा में दिल्ली यूपी,हरियाणा सहित प्रसिद्ध बैंड,डीजे व ढोल पार्टी शामिल रहे।वही,भव्य शोभायात्रा में भगवान बालाजी महाराज के सुंदर भजनों की धुन पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। वहीं,एक दो तीन चार बाला जी की जय जयकार के जयघोष से नगर भक्तिमय हो उठा।बालाजी की शोभायात्रा चौक बाजार,जोड़वा कुआ,निर्मल चौराहा, जामा मस्जिद,मीना मार्केट,पटटोवाला, गुम्बंद,आलकला से होकर टीचर्स कॉलोनी,बाजार बेगमपुरा से होते हुए देर रात्रि बनखंडी महादेव मंदिर पर समापन्न हुआ।इस दौरान श्रद्धालुओं ने जगह-जगह बाबा की शोभायात्रा का स्वागत किया तो वहीं लोगों ने जगह-जगह स्टॉल लगाकर प्रसाद की व्यवस्था की थी।शोभायात्रा से पूर्व बालाजी के सारथी व सेवादार की बोली का आयोजन किया गया था।इसमें सारथी की सार्वजनिक बोली में सारथी एवं सेवादार की बोली रमित गोयल,अमन अग्रवाल व राहुल सिंघल ने 13 लाख 14 हज़ार रुपये में ली।शोभायात्रा मार्ग पर नगरपालिका परिषद कैराना ने साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया।वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र कसाना भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
फोटो 1