कैराना शामली

दो वाहन चोर गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की बाईक एवं पार्ट्स बरामद

दो वाहन चोर गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की बाईक एवं पार्ट्स बरामद

कैराना।पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार।कब्जे से एक चोरी की बाईक एवं चोरी की बाईक के पार्ट्स बरामद।

मंगलवार को कैराना कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक विनोद कुमार व उपनिरीक्षक संदीप कालखंडे ने पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाए हुए थे।तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि दो वाहन चोर चोरी की बाईक पर सवार होकर आ रहे हैं।पुलिस ने सूचना पर संज्ञान लेते हुए घेराबंदी करते हुए चोरी की बाईक पर आ रहे दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने दोनों वाहन चोरों के कब्ज़े एक चोरी हुई बाईक स्प्लेंडर प्लस संख्या यूपी 19 ई 3887 व चोरी की बाईक के पार्ट्स दो बाईक के व्हील टायर सहित,दो शोकर,बाईक की नम्बर प्लेट यूपी 19 के 2476 बरामद किया हैं।पकड़े गए दोनों वाहन चोरों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम फारुख उर्फ शाहरूख पुत्र अलीमुद्दीन निवासी मौहल्ला नई बस्ती खैलकला व ज़फ़र पुत्र यूनुस निवासी मौहल्ला ईदगाह थाना कैराना जिला शामली बताये हैं।ज्ञात हो कि गत 18 मार्च को मौहल्ला आलखुर्द निवासी हाकम अली द्वारा कैराना कोतवाली पर अपनी बाईक हीरो स्प्लेंडर यूपी 19 के 2476 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के संबंध में तहरीर दी गई थी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।वही गत 18 मई को कोतवाली क्षेत्र के गांव जगनपुर निवासी बुच्चासिंह ने अपनी बाईक संख्या यूपी 1938 87 अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के संबंध में तहरीर दी थी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।पुलिस ने पकड़े गए दोनों वाहन चोरों के कब्जे से चोरी हुई बाईक व एक बाईक के पार्ट्स बरामद करते हुए बरामदगी एवं गिरफ्तारी के संबंध में कोतवाली कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए दोनों का चालान कर दिया हैं।

फोटो 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *