एक शातिर चोर गिरफ्तार,कब्ज़े से चोरी का सामना बरामद
कैराना।पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार।कब्ज़े से ट्यूबवेलों से चोरी किया गया सामना हुआ बरामद।
मंगलवार को कैराना कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक शाहआलम ने मुखबिर खास की सूचना पर किसानों की ट्यूबवेलों से बिजली की केबल सहित आदि सामान चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया हैं।जिसके कब्ज़े से एक प्लास्टिक के कट्टे में किसानों की ट्यूबवेलों से चोरी किये गए बिजली के केबल सहित आदि सामान बरामद किया हैं।पकड़े गए चोर ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम इनाम उर्फ सोनू पुत्र नसीर निवासी नई बस्ती काजी का बाग बताया हैं।ज्ञात हो कि गत 10,11,12 मार्च के कैराना कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग किसानों ने अपनी ट्यूबवेलों से बिजली के केबल चोरी होने के सम्बंध में तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमें दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।पुलिस ने पकड़े गए चोर के विरुद्ध गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया है।
फोटो 2