नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
कैराना।पुलिस में नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
शुक्रवार को कैराना कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक राकेश कुमार ने मुखबिर खास की सूचना पर नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने एवं दुष्कर्म करने के मामले में आसिफ पुत्र शौकीन निवासी इदरीश बेग विहार कॉलोनी थाना कांधला को गिरफ्तार किया है।ज्ञात हो कि गत 18 मई को थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिक को बेला फुसलाकर ले जाने के संबंध में पीड़िता के परिजनों द्वारा थाना कोतवाली शामली पर अज्ञात के विरुद्ध लिखित तहरीर दी थी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी थी।पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में थाना कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त का चालान कर दिया है।