जानलेवा हमले का वांछित युवक पर गिरफ्तार,कब्जे से चाकू बरामद
कैराना।पुलिस ने जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित चल रहे युवक को किया गिरफ्तार।कब्जे से चाकू बरामद।
शुक्रवार को कैराना कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक अमरदीप सिंह ने मुखबिर खास की सूचना पर चेकिंग अभियान के दौरान जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी बिलाल पुत्र याकूब को निवासी ग्राम तित्तरवाड़ा को गिरफ्तार किया है।युवक के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध चाकू भी बरामद किया है।ज्ञात हो की गत बृहस्पतिवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव तित्तरवाड़ा निवासी रजिया पत्नी फरमान ने गांव के ही एक युवक द्वारा धार धार वस्तु से जानलेवा हमला कर घायल करने के संबंध में पुलिस को लिखित तहरीर दी थी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी थी।पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में थाना कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त का चालान कर दिया है।
फोटो 1