महिला से की मारपीट, फाड़े कपड़े
कैराना। घर में खाना बना रही महिला के साथ रंजिशन मारपीट कर घायल करने के साथ ही आरोपियों पर कपड़े फाड़ने का भी आरोप लगाया गया है।
रविवार को कोतवाली पर तहरीर देते हुए कय्यूम निवासी ग्राम मूवी तिमाही ने बताया कि आज सुबह उसकी बहन घर में खाना बना रही थी कि तभी उसकी जेठानी अपने पति व देवर तथा दो अज्ञात ने एक राय होकर बेवजह उसकी बहन के साथ मारपीट कर उसे घायल करने के साथ ही उसके कपड़े भाड़ दिये। उधर, पुलिस ने तहरीर लेकर उस पर जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।
………………..