दुकानदार पर जान से मारने की नीयत से झोंकें फायर
– खेत पर कार्य करने गये दुकानदार ने भाग कर बचाई जान
– पूलिस को देख हमलावर मौके पर बाइक छोड़कर हुए फरार
कैराना। खेत पर कार्य करने गए दुकानदार पर दो दर्जन से अधिक लोगों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से झोंकें फायर, हमलावरों से भाग कर बचाई जान। मौके पर पहुंचे पलिस को देख बाइक छोड़कर फरार होने में सफल रहे।
कोतवाली में तहरीर देते हुए क्षेत्र के गांव गन्दराऊ निवासी सरवर ने बताया कि वह कैराना में शामली रोड पर इलेक्ट्रिक बाइक एवं स्कूटर की एजेंसी का संचालन करता है। गत शनिवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे वह गन्दराऊ में अपने खेत पर गया हुआ था कि इसी दौरान दो दर्जन के आसपास लोग बाइक को पर सवार होकर आए जिन्हें देखकर वह भाग खड़ा हुआ इसी दौरान उस पर जान से मारने की नीयत से फायर खोल दिए जिसमें वह बाल बाल बच गया। उसने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस को आता देख हमलावर मौके पर एक बाइक छोड़कर फरार हो गए। वही पुलिस बाइक को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई।
उधर, एक हमलावर ने अपने मोबाइल फोन से उसके फोन पर कॉल कर उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर पर अग्रिम कार्यवाही शुरू करती है।
………….