घर में घुसकर फायरिंग करने के मामले में तीन सगे भाइयों सहित चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
कैराना।घर में घुसकर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर तीन सगे भाइयों सहित चार के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में किया मुकदमा दर्ज।
मिली जानकारी के अनुसार साजिद पुत्र नजीरा निवासी मोहल्ला आलखुर्द ने चार युवकों के नामजद कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार की शाम करीब 6 बजे वह किसी कार्य हेतु बाजार में गया हुआ था।घर पर उसकी पत्नी व पुत्र बैठे हुए थे।तभी चार युवक अपने हाथों में हथियार लेकर उसके घर में घुस आए और आते ही हाथों में लिए हथियारों से फायरिंग करनी शुरू कर दी।जिसमें पीड़ित की पत्नी और पुत्र की जान बाल-बाल बच गई।पीड़ित की पत्नी ने तुरन्त डॉयल 112 पुलिस फोन कर घटना के सम्बंध में जानकारी दी।सूचना पर पुलिस के पहुँचते ही आरोपी मौक़े से पीड़ित की पत्नी व पुत्र को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर घर में घुसकर फायरिंग करने के मामले में यहिया,अजूबा,अम्मार पुत्रगण दिलशाद निवासी मोहल्ला नौगजा पीर व जावेद निवासी ग्राम जहानपुरा के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।