मारपीट करने के मालमे में एक युवक अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार
कैराना।पुलिस ने युवक के साथ मारपीट गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक युवक को अवैध तमंचे के साथ किया गिरफ्तार।
मंगलवार को कैराना कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक अमरदीप सिंह ने युवक के साथ मारपीट गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में तालीम पुत्र मेहंदी हसन निवासी ग्राम तित्तरवाड़ा को गिरफ्तार किया हैं।पुलिस ने पकड़े गए युवक के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर वह जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए हैं।ज्ञात हो कि गत सोमवार को ग्राम तीतरवाड़ा निवासी सरवर पुत्र रुक्मिणी ने तालीम पुत्र मेहंदी हसन व दो अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध मारपीट गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में नामजद तहरीर कैराना कोतवाली पुलिस को दी थी।पुलिस ने पीड़ित की तैयारी के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त का चालान कर जेल रवाना कर दिया है।
फोटो 6