व्यापारी पर फायरिंग करने के मामले में एक वांछित युवक अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
कैराना।पुलिस ने सीमेंट व्यापारी पर फायरिंग करने के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी युवक को अवैध तमंचे के साथ किया गिरफ्तार।
मंगलवार को कैराना कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक संदीप कालखंडे ने सीमेंट व्यापारी पर फायरिंग करने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी वसीम उर्फ तोतू पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम तित्तरवाड़ा को गिरफ्तार किया हैं।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर भी बरामद किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध गिरफ्तारी के संबंध में थाना कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त का चालान कर जेल रवाना कर दिया हैं।ज्ञात हो कि गत शुक्रवार की शाम कैराना के झाड़खेड़ी रोड पर स्थित सीमेंट व्यापारी पर फायरिंग करने के मामले में वकील पुत्र यासीन निवासी ग्राम तित्तरवाड़ा ने वसीम उर्फ तोतू सहित तीन अन्य व्यक्तियों के नामजद अपने भतीजे पर तमंचे से फायरिंग करने,जान से मारने की धमकी देने के संबंध में तहरीर दी थी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।सीओ अमरदीप मौर्य ने बताया कि सीमेंट व्यापारी पर फायरिंग करने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।जल्द ही घटना में लिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम में लगी हुई है।शीघ्र ही शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
फोटो 5