ज्येष्ठ माह के चतुर्थ मंगलवार को हुआ विशाल भंडारे का आयोजन
कैराना।ज्येष्ठ माह के चतुर्थ मंगलवार के शुभ अवसर पर तहसील कैराना में स्थित हनुमान मंदिर के परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें अधिकारियों अधिवक्ताओं सहित आम नागरिकों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया।
मंगलवार को कैराना तहसील में स्थित हनुमान मन्दिर के परिसर में ज्येष्ठ माह के चतुर्थ मंगलवार के शुभ अवसर पर आयोजित भंडारे से पूर्व श्री हनुमान जी महाराज की विशेष पूजा -अर्चना पंडित अनुराग शुक्ला द्वारा कराई गई।जिसमें मुख्य यजमान डीएम रविन्द्र सिंह,एडीएम संतोष सिंह,एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव रहे।पूजा-अर्चना के बाद श्री हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन हुआ।डीएम रविन्द्र सिंह,एडीएम संतोष सिंह,एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव ने भंडारे में आये सभी श्रदालुओं को प्रसाद वितरण किया।जिसमें सभी अधिकारियों ने भाग लिया।इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें सभी अधिकारियों,अधिवक्ताओं व आये फरियादियों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया।इस अवसर पर तहसीलदार अर्जुन चौहान,नायब तहसीलदार राहुल सिंह, एडवोकेट नसीम अहमद,एडवोकेट शगुन मित्तल,एडवोकेट शक्ति सिंघल,लेखपाल लवकेश कुमार,लेखपाल मुज्जकिर खान, आलीशान आदि मौजूद रहे।
फोटो 1,2,3,4