कैराना के मुख्य बाजारों की लाइट रहेगी बाधित
कैराना : ऊर्जा निगम की टीम द्वारा कोतवाली के निकट रखें ट्रांसफार्मर की लाइन दुरुत करने के लिए कार्य किया जाने के कारण नगर के मुख्य बाजारों की लाइट बाधित रहेगी।
एसडीओ कैराना अमित गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरडीएसएस योजना के तहत बुधवार की प्रातः 9 बजे देवी मंदिर बिजलीघर के अंतर्गत कोतवाली फीडर पर पुराने बिजलीघर के पास रखे 2 नंम्बर चार सौ किलोवाट के ट्रांसफार्मर की विधुत लाइन बदलने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान नगर के पुराने बाजार , बेगमपुरा , चोक बाजार , जोड़वा कुंवा , निर्मल चौराहा की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। हालांकि बुधवार को नगर में साप्ताहिक बंदी रहने के कारण दुकाने बंद रहती है। इसलिय व्यापारियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
—-