सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में दो महिलाओं सहित सात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज
कैराना। नगर पालिका परिषद के अवर अभियंता ने सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में दो महिलाओं सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध कराया केस दर्ज।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को नगर पालिका परिषद कैराना में अवर अभियंता के पद पर तैनात योगेश कुमार ने कैराना कोतवाली पर केस दर्ज कराते हुए बताया कि गत 27 अगस्त को नगर के मौहल्ला आलकलां वार्ड 09 में साजिद के मकान से लेकर इरशाद के मकान तक इंटरलाकिंग टाइल्स सड़क व नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान मार्ग पर अवैध अतिक्रमण पाया गया था। जिसका विरोध कब्जाधारियों द्वारा किया गया था। लेकिन पालिका प्रशासन ने पुलिस टीम की मदद से अतिक्रमण को हटवा दिया था। वही गत 9 सितम्बर को जब पालिका जेई योगेश कुमार,बाबू असलम व पालिकाकर्मी संतोष मलिक पालिका के ठेकेदारों द्वारा बनाई गई सड़कों की गुणवत्ता का निरिक्षण करने के लिए मौहल्ला ऑलकला वार्ड 09 में पहुँचे तो वहा पर पहले से मौजूद इरशाद,शमशाद व आरिफ पुत्रगण जाहिद,मुर्शिदा पत्नी इरशाद, नसीमा पत्नी शमशाद व शाद,जैद पुत्रगण इरशाद ने पालिका टीम को देखते ही उनके साथ गाली-गलौच करने लगे। जब वहां मौजूद पालिका अवर अभियंता ने उन सभी को पालिका टीम के साथ अभद्रता करने से मना किया तो उक्त सभी ने अवर अभियंता के साथ भी गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए। सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर गुंडागर्दी एवं बवाल करते हुये कार्य को निरुद्ध करने लगे। घटना के संबंध में पालिका अवर अभियंता ने कैराना कोतवाली पुलिस को दो महिलाओं सहित सात लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी। पुलिस ने पालिका अवर अभियंता की तहरीर के आधार पर दो महिलाओं सहित सात लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी।