कैराना शामली

फ़र्ज़ी कागज़ात के आधार पर बना सहायक शिक्षक गिरफ्तार

कांधला (आदिल राणा)क्षेत्र के गांव गंगेरु के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर फ़र्ज़ी प्रमाण पत्र लगाकर सरकारी नौकरी कर रहे शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
खंड शिक्षा अधिकारी डॉ विजेंद्र बालियान ने जुलाई 2020 में थाने पर शिकायत करते हुए बताया था कि जनपद बागपत के गांव मुकंदपुर थाना छपरोली निवासी राजदीप पुत्र राजेंद्र खोकर ने वर्ष 2010 में फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर जनपद रामपुर के ब्लॉक मिलक के गांव कपनेरी में सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती पाई थी उक्त फर्जी प्रमाण पत्रों की जानकारी जांच के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हुई थी फर्जी शिक्षक राजदीप होकर वर्ष 2017 से क्षेत्र के गांव गंगेरु के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात था मामले में खंड शिक्षा अधिकारी डॉ विजेंद्र बालियान की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी करने वाले शिक्षक की तलाश शुरू कर दी थी रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि फर्जी शिक्षक राजदीप खोकर कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फर्जी शिक्षक को दबोच लिया और थाने ले आई पुलिस ने फर्जी शिक्षक का चालान कर जेल भेज दिया है थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी ने बताया कि सर्दी शिक्षक राजदीप होकर 3 साल से फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *