कैराना शामली

जैन समाज ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक को सोपा

कांधला(आदिल राणा)
अनोप मंडल के द्वारा जैन समाज के बारे में किए जा रहे दुष्प्रचार से आहत जैन समाज ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन थाना प्रभारी निरीक्षक को सौप कर अनोप मंडल पर बैन लगाने की मांग की।
रविवार को सकल जैन समाज के पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्य लोग जैन स्थानक के आनन्द हाल में कोविड 19 का पालन करते हुए एकत्रित हुए। जहां पर उन्होंने अनोप मंडल के द्वारा जैन धर्म के प्रति किए जा रहे दुष्प्रचार की निंदा करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदय, प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम एक ज्ञापन थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी को सौपा। ज्ञापन में कहा गया कि विघटनकारी संगठन अनोप मंडल द्वारा पिछले कुछ वर्षों से लगातार बिना तथ्यों के जैन समाज के बारे में भ्रामक प्रचार कर जैन धर्मावलम्बियों की भावनाओं को भडकाने का दुष्कृत्य किया जा रहा है। जैन तीर्थों, जैन साधु एवं साध्वियों के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचायी जा रही है। सर्वविदित है कि जैन समाज एक शांति प्रिय समाज है, जैन समाज में त्याग तपस्या के ही साथ छोटे से छोटे जीव की रक्षा करने को ही अपना धर्म माना गया है, ऐसे में जैन समाज के ऊपर अनोप मंडल द्वारा लगाए जा रहे आरोपों से जैन समाज की भावनाएं आहत है। समाज के लोगों ने मामले का संज्ञान लेकर जैन धर्म के प्रति कुप्रचार कर रहे अनोप मंडल के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए उस पर बैन लगाने की मांग की। ज्ञापन लेने के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी ने कहा कि वह समाज के ज्ञापन को विधिक रूप से भेज देगें। जैन समाज के बारे में बस वह इतना कहना चाहते है कि जैन धर्म वह धर्म है जिस मास्क का प्रयोग आज हम लोग महामारी से बचाव के लिए कर रहे है। जैन धर्म के संत और समाज के अुनयायी इस मास्क का प्रयोग मुख वस्त्रिका के रूप में अनादि काल से कर रहे है। इस बात से ही जैन धर्म का प्रमाणिकता प्रदर्शित हो जाती है। इस दौरान श्री श्वेताम्बर जैन समाज, श्री दिगम्बर जैन समाज, जैन मिलन, जैन कांफ्रंेस के पदाधिकारियों के साथ डा रश्मिकांत जैन, अजय जैन, नत्थूमल जैन, प्रवीण जैन, पवन जैन, दीपक जैन, वरूण जैन, कुलदीप जैन, वितुल जैन, राजीव जैन, विरेन्द्र जैन, अतुल जैन, अजय जैन, नरेन्द्र जैन, रविन्द्र जैन, रजत जैन, नितीन जैन, नवनीत जैन, समक्ष जैन, बिजेश जैन के साथ दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *