कैराना। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से दस ग्राम अवैध स्मैक व विक्रय से प्राप्त हजारों रुपए की नकदी बरामद की गई है।
एसपी के आदेशानुसार सोमवार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक राधेश्याम सिंह पुलिस टीम के साथ मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाए हुए थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर खुरगान चौराहे से एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे से दस ग्राम अवैध स्मैक व विक्रय से प्राप्त 24500 रुपए की नकदी बरामद हुई। आरोपी का नाम साजिदा उर्फ शारदा निवासी गांव मंडावर बताया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।