कैराना। नगर में एक मासूम बच्चा लावारिस घूमता मिला। बच्चे के परिजनों की तलाश की जा रही है।
मामला तहसील के निकट स्थित बर्फखाने के पास का है। जहां पर मंगलवार को एक मासूम बच्चा लावारिस घूमता हुआ मिला। बच्चे को बिलखता देख बर्फखाने में कार्य करने वाला युवक मसरूफ उसे लेकर किलागेट चौकी में पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी। बच्चे की उम्र करीब तीन वर्ष है, जिसके परिजनों की तलाश की जा रही है।