November 9, 2025
FB_IMG_1600090418957

कैराना। नगर में दो बच्चों की मां फरार हो गई। मामले में महिला पति ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
नगर के मोहल्ला आलकलां निवासी इंतजार ने कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी दो बच्चों की मां हैं। एक बच्चे का देहांत हो चुका है। जबकि एक बच्चा है। गत पांच मई को उसकी पत्नी अपने मायके पक्ष के लोगों के साथ चली गई थी। पांच जून को वह अपनी पत्नी को लेने के लिए मोहल्ला आलकलां में गया। जहां उसकी पत्नी नहीं मिली। आरोप है कि उसकी पत्नी एक युवक के साथ फरार हो गई है। पीड़ित ने बताया कि इससे पूर्व में भी उसकी पत्नी कई बार फरार हो चुकी थी, लेकिन मौजिज व्यक्तियों के कहने पर वह पत्नी को ले आया था। पीड़ित ने आशंका जताई है कि उसकी ससुराल पक्ष के लोग उसे गलत तरीके से फंसा सकते हैं। पीड़ित ने मामले में पुलिस से कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!