
(संपादक)
चौधरी मुनव्वर पंवार
कैराना। गांव भूरा में अजय हत्याकांड में हत्यारोपियों के मददगार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी अभी फरार है।
16 अगस्त को गांव भूरा निवासी अजय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह अपने पिता के साथ खेत से घर लौट रहा था। मामले में मृतक के पिता सुरेंद्र ने गांव के ही शुभम व सन्नी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था। डीआईजी व एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण पर जल्द हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इसमें एसओजी व सर्विलांस सहित पांच टीमों को लगाया गया है। रविवार को पुलिस ने हत्यारोपियों के मददगार रवीन उर्फ श्रीराम उर्फ श्रीपाल निवासी भोगी माजरा थाना झिंझाना को गांव भूरा बाईपास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बताया कि हत्यारोपी शुभम व सन्नी ने उसे भूरा के जंगल में बाइक लेकर आने को कहा था। घटना को अंजाम देने के बाद वह दोनों आरोपियों को अपने साथ बाइक पर ले गया था। उधर, हत्याकांड में नामजद दोनों आरोपी अभी फरार चल रहे हैं, जिनका पुलिस सुराग नहीं तलाश पाई है।