(संपादक)
चौधरी मुनव्वर पंवार
कैराना कोतवाली पुलिस नगर में सुरक्षा एवं शांति के दृष्टिगत गश्त पर थी इसी दौरान रहता वाले किराए पर भीड़ नजर आई पुलिस टीम ने जाकर देखा तो मांगा पुत्र रामस्वरूप निवासी रेते वाला थाना कैराना जनपद शामली रवि पुत्र समेंर निवासी रेते वाला थाना कैराना जनपद शामली दोनों अभियुक्त थाने में रिपोर्ट करने को लेकर विपक्षी कृष्णपाल पुत्र किशना निवासी मो०रेते वाला थाना कैराना के साथ आमदा फसाद को लेकर भीड़ एकत्र थी। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया तो कृष्णपाल उपरोक्त मान गया लेकिन मांगा व रवि नही माने ओर झगड़ा करने लगे। अतः शांति भंग होने की आशंका देखते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आये और शांति भंग की आशंका में चलानी कार्येवाही करते हुए। उपजिला मजिस्ट्रेट कैराना के सक्षम पेश किया।