शामली

शामली। शहर व देहात क्षेत्र में रक्षाबंधन का त्यौहार
भावनात्मक व बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
बहनों ने भाईयों की कलाईयों पर रक्षा का
प्रतीकात्मक चिन्ह राखी बांधकर भगवान से दीर्घायु की
कामना की। छोटे छोटे बच्चों में राखी बंधवाने
के लिए काफी उत्साह देखा गया। बाजारों में इस दौरान
काफी चहल पहल देखने को मिली।
शामली शहर व देहात क्षेत्र के कस्बा बनत, गढीपुख्ता,
झिंझाना, बाबरी, कैराना, कांधला, चैसाना, ऊन में
भाई बहन के प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार बडे
ही भावनात्मक व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह
से ही भाईयों ने राखी बंधने के लिए बहनों के घ्
ारों पर पहुंचा शुरू हो गया था। वही आसपास के देहात
क्षेत्र व विभिन्न जनपदों से भाईयों ने भी आकर
अपनी बहनों से राखी बंधवाई और रक्षा का वचन दिया।
त्यौहार को लेकर महिलाओं व युवतियों ने अपने अपने
दरवाजों पर रक्षाबंधन के श्लोगन चिपकाकर पूजा अर्चना की
गई। इसके बाद बहनों ने भाईयों की कलाईयों पर
चांदी, गणेश, भगवान शिव व रूद्राक्ष से बनी हुई
राखियों को बांधकर भगवान से भाईयों के लिए दीघ्र्
ाायु की कामना की और भाईयों से रक्षा का वचन
लिया। भाईयों ने भी बहन को आर्शीवाद देते हुए
उपहार भेट किए। यही हाल गांव देहात क्षेत्र में भी
रहा। जहां पर मावे से बनी हुई मिठाईयों का क्रेज रहा
और बहनों ने कलावे से राखी बांधकर रक्षा बंधन का
त्यौहार बनाया। गली मौहल्लों में छोटे छोटे
बच्चे अपनी कलाईयों पर खिलौनों से बनी राखियों
को बंधवाने के लिए काफी उत्साहित नजर आये। छोटी
छोटी बहनों ने अपने भाईयों की कलाईयों पर
मिक्की माऊस, छोटा भीम, स्पाईडरमैन, लाईट वाली
राख्यिां बंधवाकर खुशियों का इजहार किया। रक्षा बंधन के
त्यौहार को लेकर बाजारों में काफी चहल पहल देखने
को मिली और बाजार पूरी तरह से गुलजार रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *