
कैराना। एएसपी ओपी सिंह ने कैराना कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ करने, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी करने के निर्देश दिए।
बुधवार की शाम एएसपी ओपी सिंह कैराना कोतवाली के औचक निरीक्षण पर पहुंच गए। इस दौरान कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने कोतवाली कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष,आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान अभिलेखों के रख-रखाव व साफ-सफाई का जायजा लिया। अपराध रजिस्टर भी चेक किये। एएसपी ने निर्देशित करते हुए कहा कि शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की धरपकड़ की जाए। इसके अलावा टॉप-टेन व हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी करें। उन्होंने कहा कि कोतवाली में फरियाद लेकर आने वाले लोगों से मधुर व्यवहार अपनाएं और उनमें आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें। महिला संबंधी अपराधों को गम्भीरता से लिया जाए, इस दौरान कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान भी मौजूद रहे।