कैराना। एसएसपी द्वारा चलाये जा रहें ऑपरेशन पाताल के तहत सीओ के निर्देशन में झिंझाना पुलिस ने जंगल में चल रही तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड किया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मौके से तैयार व अधबने तमंचे और तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए। शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी किराना स्थित कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान सीओ बिजेन्द्र सिंह भडाना ने बताया कि एसएसपी सुकीर्ति माधव द्वारा चलाये जा रहें ऑपरेशन पाताल के तहत झिंझाना कोतवाली प्रभारी रोजन्त त्यागी ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार सुबह पुलिस चौंकी चौसाना के जंगल नाई नंगला नवीन खालसा में छापा मारा। मौके पर आरोपी अलीसान निवासी गांव औदरी थाना झिंझाना तमंचे बनाने का काम कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मौके से पुलिस ने 315 बोर के 8 तैयार तमंचे, एक नाल की 12 बोर की एक बंदुक, एक एयर गन, 9 नाल 12 बोर की, 15 तमंचो की लकडी की बट, 15 स्पिरिंग, एक ड्रिल मशीन, 15 ब्लेड, एक सिकंजा, वेल्डिंग के लिए गैस का छोटा सिलेंडर, एक स्विफ्ट कार व अन्य सामान बरामद किया। पुलिस ने आरोपी अलीसान निवासी औदरी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करके चालान कर दिया।
Related Post
किसानों ने टूटी झील की मेड का मरम्मत कार्य किया शुरू,500 बीघा भूमि की फसल हुई जलमग्न
प्रशासनिक अधिकारियों पर किसानों ने लगाया न पहुंचने का आरोप कैराना।सोमवार को गांव मामौर में स्थित झील की क्षतिग्रस्त हुई मेड का मरम्मत कार्य किसानों द्वारा शुरू कराया गया।गांव में मामौर झील की मेड़ क्षतिग्रस्त हो गई हैं।जिस कारण किसानों करीब 500 बीघा भूमि में लगी गेहूं आदि फैसले जलमग्न हो गई हैं।जिसके कारण किसानों […]
बाईक सवार युवक की गाडी से टकराने से दर्दनाक मौत
कैराना। हरियाणा के बाईक सवार युवक की गाडी से टकराने से हुई दर्दनाम मौत परिवार मे मचा कोहराम प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा के सनौली निवासी युवक आरिफ पुत्र महताब अपनी भांजी तबस्सुम को साथ लेकर बाईक पर सवार होकर तेज गति से तबस्सुम के निवास स्थान ग्राम किशनपुर बिराल जा रहा था जैसे ही […]
थाना दिवस में एसपी ने सुनी समस्याएं
— राजस्व विभाग से संबंधित आई छह शिकायतें, नहीं हुआ निस्तारण — एसपी ने गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश कैराना। कोतवाली में थाना समाधान दिवस के दौरान एसपी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। शनिवार को कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर […]