कैराना। युवक से मोबाइल लूट की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। जांच में मामला झूठा पाया गया। पुलिस ने सूचना देने वाले युवक को हिरासत में ले लिया।
नगर के मोहल्ला रेतावाला निवासी मोनू ने मंगलवार को पुलिस को सूचना दी। बताया कि उससे युवकों ने बाग में ले जाकर मोबाइल लूट लिया। सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुुंची और मामले की गहनता से जांच की गई। कोतवाली प्रभारी विपिन कुमार मौर्य ने बताया कि जांच में लूट का मामला फर्जी पाया गया है। युवक ने अपने विपक्षियों को फंसाने के लिए साजिश रची थी। मामले में युवक के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।