कैराना। मोबाइल लूट के मामले में पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
मोहल्ला दरबारखुर्द रेतावाला निवासी सचिन कुमार गत 22 जुलाई को पीडब्ल्यूडी कार्यालय के निकट से पैदल अपने घर जा रहा था। तभी केटीएम स्पोर्ट बाइक सवार दो बदमाशों ने उससे मोबाइल लूट लिया था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। जबकि कई संदिग्ध बाइकों को भी कब्जे में ले लिया गया था। मंगलवार को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूूछताछ की जा रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य का कहना है कि पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही राजफाश कर दिया जाएगा।