– एसडीएम ने निर्माणाधीन कूड़ा निस्तारण व सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण
– गुणवत्तापूर्ण सामग्री के साथ कार्य करने के निर्देश
कैराना। एसडीएम ने निर्माणाधीन कूड़ा निस्तारण प्लांट और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण सामग्री के साथ यथाशीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
गांव गंदराऊ रोड पर नगरपालिका की ओर से 50 टन क्षमता का कूड़ा निस्तारण प्लांट (डंपिंग ग्राउंड) निर्माण कार्य कराया जा रहा है। एसडीएम स्वप्निल यादव ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगरपालिका के अधिकारियों से कूड़ा निस्तारण केंद्र प्लांट में कूड़े के निस्तारण के बारे में जानकारी की। बताया गया कि करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से प्लांट का निर्माण चल रहा है। नगर से प्रतिदिन करीब 40 टन कूड़ा निकलता है, जिसका प्लांट सुचारू होने पर निस्तारण होगा। इसके बाद वह नगरपालिका के अधिकारियों के साथ में मामौर झील के निकट निर्माणाधीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर पहुंचे तथा कार्य की प्रगति का जायजा लिया। यहां कार्यदायी संस्था के इंजीनियर अभिषेक ने एसडीएम को बताया कि 78.60 करोड़ रुपये के बजट से नमामि गंगे योजना के तहत प्लांट का निर्माण चल रहा है। सितंबर माह तक निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है। प्लांट प्रारंभ होने के बाद झील के गंदे पानी को स्वच्छ कर पाइपलाइनों के माध्यम से यमुना नदी में प्रवाहित किया जाएगा। एसडीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का प्रयोग होना चाहिए। प्लांट का निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण हो जाना चाहिए। निर्माण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान ईओ इंद्रपाल सिंह, जेई सूरज शर्मा, सफाई लिपिक रविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।